स्कॉर्पियो पलटने से चालक सहित दो युवक गंभीर
August 28, 2020

भिंड! गोरमी थाना अंतर्गत स्कॉर्पियो पलटने से चालक सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। डायल 100 की मदद से जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय टीकरी निवासी रामज्ञान सिंह पुत्र नरेंद्र कुमार व अरविंद पुत्र राम सिया (30 वर्षीय) निवासी मेहगांव गंभीर रूप से घायल हो गए। ये लोग मेहगांव से अपने गृह गांवों जा रहे थे। तभी सामने से आ रही बाइक को बचाने को लेकर डिसबैलेंस होकर स्कार्पियो पलट ती हुई खेत में जा गिरी। डायल 100 की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मेहगांव लाया गया जहां से उपचार के बाद जिला चिकित्सालय भिंड किया रेफर! घटना 11:00 बजे की बताई जा रही है।