Now Reading
देश में पहली बार एक दिन में 75 हजार से ज्यादा नए मामले, 1,023 की मौत

देश में पहली बार एक दिन में 75 हजार से ज्यादा नए मामले, 1,023 की मौत

देश में पहली बार एक दिन में संक्रमितों का आंकड़ा 75 हजार के पार पहुंच गया है। अब तक 25 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। मंत्रालय के मुताबिक, 24 घंटे में 75,760 नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 33,10,234 हो गई है। इस दौरान 1,023 मौत के साथ मृतकों की कुल संख्या 60,472 पर पहुंच गई है।

24 घंटे में 56,013 नए लोगों के साथ अब तक कुल 25,23,771 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। भारत में संक्रमितों की संख्या ने सात अगस्त को 20 लाख और 23 अगस्त को 30 लाख का आंकड़ा पार किया था। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि देश में कोरोना के कारण जितनी मौतें हुई हैं, उनमें से 70 फीसद से ज्यादा मामलों में मरीज अन्य बीमारियों से पीड़ित थे। अब तक सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 23,089 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। तमिलनाडु में 6,839 और कर्नाटक में 5,091 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई है। ठीक होने की दर 76.24 फीसद हो गई है। सक्रिय मरीज 7,25,991 हैं, जो कुल संख्या के 21.93 फीसद के बराबर है।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आइसीएमआर) के मुताबिक, 24 घंटे में कुल 9,24,998 सैंपल की जांच की गई। अब तक करीब 3.86 करोड़ सैंपल की जांच हो चुकी है। देश में इस समय कोरोना जांच के लिए 1,550 प्रयोगशालाएं काम कर रही हैं। इनमें 993 सरकारी और 557 निजी प्रयोगशालाएं हैं।

ठीक होने की दर सबसे ज्यादा दिल्ली में है। यहां 90 फीसद लोग ठीक हो चुके हैं। तमिलनाडु में ठीक होने की दर 85 फीसद, बिहार में 83.80 फीसद, गुजरात में 80.20 फीसद, राजस्थान में 79.30 फीसद और असम व बंगाल में 79.10 फीसद है।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top