ढाई घंटे हवा में ही घूमते रहे कांग्रेस के तीन दिग्गज

ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दतिया उतर सका कांग्रेसियों का उड़न खटोला
दतिया। पूर्व निर्धारित कांग्रेश की जन आक्रोश रैली में शामिल होने के लिए दतिया आए प्रदेश कांग्रेस सरकार के तीन तीन पूर्व मंत्रियों को जिला प्रशासन की हठधर्मिता के चलते ढाई घंटे से अधिक समय तक हवा में ही उड़ते रहना पड़ा। किसी तरह कड़ी मशक्कत करने के बाद जिला प्रशासन ने कांग्रेस नेताओं के उड़न खटोले को दतिया हवाई पट्टी पर उतरने की परमिशन दी तब कहीं जाकर बे जनता के बीच पहुंचे और आम सभा को संबोधित किया।
जिला कांग्रेस द्वारा आयोजित जन आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए प्रदेश के पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा कि दतिया में माफियाओं का राज चल रहा है यहां विरोध करने पर कांग्रेसियों पर झूठे मुकदमे लादे जा रहे हैं। जिले में स्थानीय विधायक व प्रदेश के गृह मंत्री द्वारा चुन-चुन कर कांग्रेसियों पर झूठे प्रकरण दर्ज कर पुलिस से प्रताड़ित कराया जा रहा है। सभा को पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने भी संबोधित करते हुए कहा कि अब समय आ गया है जब सभी कांग्रेसी एक होकर जिले की भांडेर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी को हराकर कांग्रेस के प्रत्याशी को जीत दर्ज कराएंगे। इस अवसर पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि आगामी विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेश सभी 27 सीटों पर जीत दर्ज कर रही है । उन्होंने कहा कि ग्वालियर चंबल संभाग की जनता ने मन बना लिया है कि अपनी पार्टी से गद्दारी कर भाजपा में शामिल होने वाले उन नेताओं को हार का स्वाद चखा कर ही हम अपने अपमान का बदला ले कर रहेंगे। इससे पूर्व आम सभा को सेवड़ा विधायक घनश्याम सिंह, पूर्व मंत्री महेंद्र बौद्ध, पूर्व विधायक राजेंद्र भारती, युवा कांग्रेस नेता भानु ठाकुर, पातीराम पाल शहर अनेक कांग्रेसियों ने संबोधित किया। हजारों कार्यकर्ताओं के बीच पुरानी कलेक्टर पहुंच कर घनश्याम सिंह विधायक, राजेंद्र भारती, महेंद्र बौद्ध भानु ठाकुर आदि के नेतृत्व में कलेक्टर व एसपी को ज्ञापन सौंपा गया। आम सभा का संचालन राधावल्लभ सरवरिया नेकिया।
हालांकि बाद में प्रशासन ने इसका कारण भी बताया । उनका कहना था कि क्षेत्र में एयर फोर्स की एक्सरसाइज चल रही थी । इसका शेड्यूल अचानक आया जिसके कारण एयरफोर्स ने स्ट्रिप पर किसी भी विमान की लेंडिंग रोक दी थी जिसकी बजह से नेताओ का विमान नही उतर सका । जब एयरफोर्स का अभ्यास समाप्त हो गया तब ही विमान की लेंडिंग हो सकी।