सिंधिया पर पटवारी के बयान पर तुलसी सिलावट ने कहा कुछ लोगों को छपास का शौक

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के बयान से इंदौर की राजनीति गरमा गई है। राऊ विधायक जीतू पटवारी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को ब्लैकमेलर बताया था। इससे नाराज सिंधिया समर्थक मंत्री तुलसी सिलावट ने पटवारी को मर्यादा में रहने की नसीहत दे डाली। उनहोंने कहा- पटवारी बहुत जल्दी में हैं। उनको टीका – टिप्पणी करने से पहले सोचना चाहिए। मर्यादाएं रखनी चाहिए। कुछ लोगों को बोलने और छपास का शौक होता है।
जीतू की बातों का न कोई हाथ, न पैर
जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा – देश में हर व्यक्ति जानता है सिंधिया परिवार को। जीतू पटवारी जो बोलते हैं वो निराधार, बेबुनियाद है। उनकी बातों का न तो कोई हाथ है और न ही पैर। कांग्रेस धरातल पर चली गई है, इनके पास बोलने के अलावा कुछ भी नहीं है। सिंधिया ने प्रदेश की प्रगति, विकास, उन्नति, अन्नदाताओं, युवाओं और माता-बहनों के लिए कांग्रेस पार्टी छोड़ी है। जीतू पटवारी मेरे छोटे भाई हैं और वे भविष्य में वो ध्यान रखें कि और इस प्रकार की टिका- टिप्पणी करना बंद करें।