सदस्यता अभियान से पहले कान्ग्रेसियों ने साधा भाजपा नेताओं पर निशाना

ग्वालियर। ग्वालियर में कांग्रेस के सदस्यता अभियान से पहले पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने बागी पूर्व विधायकों पर हमला, बोलते हुए कहा कि ये लोग पैसे के लिए बिके और ग्वालियर चंबल अंचल के मतदाताओं को धोखा दिया है। अब जनता एेसा विधायक चाहती है जो बिकाऊ नहीं टिकाऊ हो।
सिंधिया के भ्रष्टाचार के अारोपों पर जयवर्धन सिंह बोले कि जिनके लोगों ने 35-35 करोड़ रुपए लिए हों वे कैसे अारोप लगा सकते हैं। कोरोना काल में भी सदस्यता अभियान के अायोजन पर उन्होंने कहा कि कोरोना की गाइडलाइन है हम इसका पालन कर रहे हैं। भाजपा इतने बड़े-बड़े कार्यक्रम कर रही है परन्तु अाम जनता और कांग्रेसियों पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है, परन्तु भाजपा को कार्यक्रमों की अनुमति दी जा रही है।
उधर प्रेस वार्ता के लिए ग्वालियर के स्थानीय नेताओं को दूसरी पंक्ति में जगह दिए जाने से नाराज होकर वे मंच पर ही नहीं पहुंचे। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जुलूस के शक्ल में कार्यक्रम स्थल पर पहुंच रहे हैं। वहीं गोविंद सिंह ने मीडिया से बातचीत में ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा।
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा, ज्योतिरादित्य सिंधिया के संघ मुख्यालय जाने पर वर्मा बोले, बेहतर होता पहले रानी लक्ष्मी बाई की समाधि पर जाते। उन्होंने कहा सिंधिया जी अब श्रीमंत नहीं रहे अभी तो वो गृहमंत्री अमित शाह के यहां चक्कर लगाएंगे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यहां चक्कर लगाएंगे। ग्वालियर में बीजेपी के सदस्यता अभियान पर सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को झूठ बोलने की ट्रेनिंग देने के बाद बीजेपी में शामिल कराया गया है, 76 हजार कार्यकर्ताओं के शामिल कराने के आंकड़े पर झूठ बोलते हुए शर्म आना चाहिए। उमा भारती के सोनिया गांधी पर किया ट्वीट पर बोले वे पलायन करने वाली नेता हैं। उन्होंने गंगा की सफाई को लेकर वचन दिया था अपना वचन पूरा नहीं कर पाई।