Now Reading
भारत में एक दिन में सामने आए 60,975 COVID-19 केस, 848 की मौत

भारत में एक दिन में सामने आए 60,975 COVID-19 केस, 848 की मौत

नई दिल्ली:  भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने का सिलसिला जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों  के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 31,67,323 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (सोमवार सुबह 8 बजे से लेकर मंगलवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 60,975 नए मामले सामने आए हैं जबकि 848 लोगों की मौत हुई है. कुल मृतको की संख्या 58,390 के आंकड़े पर पहुंच गई है, वहीं अब तक इस वायरस से 2404585 लोग ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेट बढ़ोतरी के साथ 75.91 प्रतिशत पर पहुंच गया है. राहत की बात ये है कि पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 66,550 कोविड-19 मरीज ठीक होकर घर गए हैं.

जानकारों का मानना है कि कोरोना के बढ़ते मामलों का एक कारण सैंपल टेस्टों में इजाफा भी है. ICMR के द्वारा प्राप्त आकंड़ों के अनुसार सोमवार 24 अगस्त को देश में 9,25,383 लोगों के सैंपल एकत्रित किए गए तो वहीं 24 अगस्त तक कुल 3,68,27,520 लोगों की कोरोना की जांच हो चुकी है. पॉ़जिटिविटी रेट में भी थोड़ी गिरावट देखी गई है जो सात प्रतिशत से नीचे आकर 6.58 फीसदी हो गई है.

विश्व के लिहाज से भारत में रोजाना आने वाले मामलों की संख्या सबसे ज्यादा है, पिछले 21 दिनों से लगातार भारत में कोरोना के मरीज अन्य देशों के मुकाबले ज्यादा देखने को मिल रहैं. WHO के आंकड़ों के अनुसार 4 अगस्त से लेकर 24 अगस्त तक लगातार भारत में सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज सामने आए हैं.

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top