Now Reading
दिग्विजय सिंह के आरोपों का शिवराज ने दिया जवाब ,कहा- खिसयानी बिल्ली खंबा नोचे

दिग्विजय सिंह के आरोपों का शिवराज ने दिया जवाब ,कहा- खिसयानी बिल्ली खंबा नोचे

ग्वालियर प्रवास पर पहुंचे    पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह द्वारा यहां      एक पत्रकार वार्ता में प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चैहान और पूर्व केन्द्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह पर लगाए गए आरोपों का दौनों नेताओं ने जवाब दिया है शिवराज ने कहा है कि कॉंग्रेस के पाँव    से जमीन खिसक रही है इसलिए दिग्विजय सिंह खिसिया रहे हैं वहीं सिंधिया ने कहा कि मुझे खुशी है कि मेरे कारण आज कॉंग्रेस नेता कम से कम देखने को तो मिल रहे हैं।

ग्वालियर में भाजपा के सदस्यता अभियान में जहंा सिंधिया,सीएम और नरेन्द्र सिंह तोमर जैसे दिग्गज नेताओं ने मोर्चा संभाल रखा है तो वहीं कॉंग्रेस नेता दिग्विजय सिंह भी आज ग्वालियर में मैदान में कूद आए हैं और सुबह-सुबह पत्रकार वार्ता लेकर उन्होने शिवराज और सिंधिया पर कई आरोप लगाए जिसपर शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि जनता की आवाज उठाना कोई गुनाह नहीं है और कमलनाथ सरकार ने जनता के साथ जो वादाखिलाफी की थी उसी की नतीजा है कि आज बडी संख्या में कॉंग्रेस नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं उन्होने जनता को धोका दिया है और अब उनके पाँव    से जमीन खिसक रही हैै। कमलनाथ आज सभी पदों को लेकर बैठे हैं और बाकी कॉंग्रेस अनाथ हो गई है।

वहीं सदस्यता अभियान को संबोधित करने पहुंचे     पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिग्विजय सिंह के आरोपों को हंसकर टालते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि कम से कम कंाग्रेसी मेरे नाम पर घर से तो निकले हैं और उनका चेहरा तो हमे देखने को मिला है।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top