हिटलर के पदचिन्हों पर चल रहे शिवराज, नदियों के खनन के विरोध में करूंगा परिक्रमा: डॉ गोविंद सिंह

ग्वालियर। कांग्रेस के पूर्व मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने सीएम शिवराज सरकार और ज्योतिरादित्य सिंधिया पर एक बार फिर जुबानी हमला बोला है. पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के नेता और मंत्री नदियों को लूटने में लगे हैं. एनजीटी की रोक के बाद भी शिवराज सरकार में धड़ल्ले से अवैध खनन हो रहा है. शिवराज सिंह हिटलर के पद चिन्हों पर चल रही है. यही वजह है कि हमने तय किया है कि अगले महीने में चंबल और सिंध नदी के साथ-साथ चंबल-अंचल में नदियों से अवैध उत्खनन रोकने के लिए वह गांव-गांव जाकर परिक्रमा करेंगे.
पूर्व मंत्री गोविंद सिंह का कहना है कि इस परिक्रमा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और अधिक से अधिक संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता जुट रहे हैं. मना करने के बावजूद भी जो समर्थक हैं वो मेरे साथ यात्रा में पैदल साथ चलने के लिए पूरी तरह तैयार है. साथ ही पूर्व मंत्री गोविंद सिंह कहा अवैध खनन के बारे में जब शिवराज से पूछते हैं तो उनका कहना है कि तुम जितना ज्यादा अवैध उत्खनन का विरोध करेगा हम उतना ही ज्यादा उत्खनन करवाएंगे.