Now Reading
एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत, 4 बड़े लोगों के साथ फंदे से लटका मिला मासूम का शव

एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत, 4 बड़े लोगों के साथ फंदे से लटका मिला मासूम का शव

जिले के खरगापुर में एक ही परिवार के पांच सदस्यों के शव घर के अंदर फंदे से लटके मिले। परिवार द्वारा गणेश चतुर्थी की रात आत्महत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। मरने वालों में दो पुरुष, दो महिलाओं समेत एक चार साल का बच्चा भी शामिल है। लेकिन शव जिस तरह जमीन को छूते हुए मिले हैं, उसे देखकर मामला संदिग्ध लग रहा है। एसपी प्रशांत खरे समेत पुलिस के आला अधिकारी और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।

खरगापुर के वार्ड नंबर 8 में धर्मदास सोनी अपने परिवार के साथ रहते थे। रविवार सुबह जब दूध देने वाला घर पर आया और काफी देर तक आवाज देने के बाद दरवाजा नहीं खुला तो उसने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद दरवाजा तोड़ा गया। अंदर धर्मदास सोनी समेत उनके परिवार के 5 सदस्य फंदे से लटके हुए थे। मरने वालों में धर्मदास सोनी, इनकी पत्नी पूजा सोनी, पुत्र मनोहर सोनी, पुत्रवधु सोनम सोनी, पोता सानिध्य सोनी था। 4 सदस्य एक कमरे में और मनोहर सोनी का शव एक अन्य कमरे में मिला।

मामला संदिग्ध, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति साफ होगी
जिस हालत में शव मिले हैं, उससे पुलिस अंदाजा लगा रही है कि परिवार ने आपसी सहमति से आत्महत्या की है। पहले बच्चे को फंदे से लटकाया गया फिर परिवार के दूसरे सदस्यों ने आत्महत्या की। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं हत्या के बाद तो शव नहीं लटकाए गए। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति साफ हो सकेगी।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top