कांग्रेसियों ने किया सिंधिया का विरोध, दिग्विजय सिंह ने दी कार्यकर्ताओं को बधाई

भोपाल। बीजेपी में शामिल होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया आज पहली बार ग्वालियर पहुंचे हैं. उनकी मौजदूगी में कई कांग्रेस के कार्यकर्ता आज बीजेपी का दामन थामेंगे. लेकिन सिंधिया के ग्वालियर पहुंचने पर कांग्रेसी नेताओं ने उनका जमकर विरोध भी किया. जिसके चलते कई कांग्रेसी नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सिंधिया का विरोध करने पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को बधाई दी है. दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि ग्वालियर कांग्रेस के समस्त कार्यकर्ताओं को भाजपा के नए और पुराने नेताओं का सड़कों पर आकर विरोध करने पर हार्दिक बधाई.

बता दे कि राज्यसभा सांसद बनने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली बार ग्वालियर-चंबल के दौरे पर पहुंचे थे. उनके साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की मौजदूगी में कांग्रेस के कई कार्यकर्ता बीजेपी का दामन थामने वाले है. लेकिन कांग्रेस सिंधिया के इस दौरे का जबरदस्त विरोध कर रहे हैं.

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top