सुशांत सिंह के फ्लैट पर पहुंची CBI की टीम, वारदात का रीक्रिएशन होगा

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो ने जांच तेज कर दी है। शुक्रवार को सुशांत सिंह के रसोइए से पूछताछ की गई। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में केस से जुड़े बाकी लोगों से पूछताच की जाएगी और राज खुलेगें। सुशांत सिंह की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के साथ ही महेश भट्ट और पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों के नाम भी उन लोगों की लिस्ट में शामिल हो सकते हैं, जिनसे सीबीआई की टीम पूछताछ करेगी। इस बीच, Sushant Singh Rajput और रिया चक्रवर्ती को लेकर नए खुलासों का सिलसिला जारी है। पढ़िए लेटेस्ट अपडेट
सीबीआई की टीम सुशांत सिंह के बांद्रा स्थित फ्लैट पर पहुंची है। उनके साथ फॉरेंसिक की टीम भी है। साथ ही सुशांत के कुक नीरज और दोस्त सिद्धार्थ को भी लाया गया है। सीबीआई की टीम यहां पूरे घटनाक्रम का रीक्रिएशन करेगी।
सुशांत सिंह केस में सीबीआई की जांच का यह दूसरा दिन है। सीबीआई आज भी सुशांत सिंह के रसोइये नीरज से पूछताछ कर रही है। उसे सांताक्रूज स्थित गेस्टहाउस में लाया गया, जहां सुशांत रहते थे। नीरज के पहले और अभी दिए गए बयानों को भी मिलाया जा रहा है। साथ ही सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी से भी पूछताछ हो रही है।