Now Reading
अल सुबह रिहायसी इलाके में निकला किंग कोबरा, मचा हड़कंप

अल सुबह रिहायसी इलाके में निकला किंग कोबरा, मचा हड़कंप

 

भिंड। गुरुवार की सुबह मोहल्ले के एक घर में किंग कोबरा निकलने से मचा हड़कंप । सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सकुशल पकड़कर जंगल में छुड़वाया।

जानकारी के अनुसार गल्ला मंडी इलाके में गुरुवार की अलसुबह मोहल्ले के एक घर में एक किंग कोबरा निकलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल  वन विभाग की टीम को सूचित किया। समय रहते वन विभाग की टीम मौके पर पहुची और उससे एक घंटे की मेहनत के बाद क़ाबू कर,प्लास्टिक के ड्रम में बंद कर लिया फिर जंगल में छुड़वाया गया। वनअधिकारियों का कहना था। इसकी लंबाई लगभग पांच से सात फुट के करीब है। यह बहुत जहरीला सांप है। अगर भूल बस  किसी का पैर पड़ जाता और यह काट लेता तो कोई अनहोनी हो सकती थी। समाज सेवी प्रशांत पाठक के कहना है कि इतना बड़ा किंग कोबरा इस एरिए में पहली बार देखा गया है। इसको देखकर लोग बहुत परेशान हो गए थे। बरहाल वन विभाग की टीम ने सांप को जंगल में छुड़वा दिया है। इसके लिए मोहल्ले के लोगों ने टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया है।

रिपोर्ट – हसरत अली।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top