Now Reading
सिंधिया के सदस्यता अभियान को लेकर भाजपा के कई बड़े नेता खफा

सिंधिया के सदस्यता अभियान को लेकर भाजपा के कई बड़े नेता खफा

 

कार्यक्रम की सूची से तमाम बड़े नेताओं के नाम गायब , कर सकते हैं बॉयकॉट
-राजनीतिक संवाददाता-
ग्वालियर । छह महीने के बाद कांग्रेस छोड़कर ग्वालियर आ रहे राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया के तीन दिवसीय सदस्यता अभियान को लेकर सिंधिया समर्थको में भले ही उत्साह हो लेकिन भाजपा में घोर नाराजी है । यह पूरा आयोजन सिंधिया के इर्द गिर्द है और संभाग के अनेक पूर्व मंत्री और बड़े नेताओं की इससे दूरी रखी गई है लिहाजा वे और उनके समर्थक इस कार्यक्रम का वायकॉट कर सकते है ।
आगामी 22 अगस्त से ज्योतिरादित्य सिंधिया का ग्वालियर दौरा है । वे छह माह बाद और भाजपा में शामिल होने के बाद पहली बार ग्वालियर में आ रहे है । इससे उनके समर्थकों में उत्साह है क्योंकि अभी तक वे अलग -थलग पड़े हुए थे अब उन्हें पार्टी का नाम मिल जाएगा । सिंधिया ने इस आयोजन का नाम सदस्यता अभियान दिया है । इसमें वे संभाग भर के समर्थको की भीड़ एकजुट कर भाजपा को ताकत दिखाना चाहते है और अपने समर्थकों को भाजपा के अपने रुतबे का अहसास कराना चाहते है।
अभी ताल घोषित कार्यक्रम के अनुसार इस आयोजन में श्री सिंधिया के अलावा केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बी डी शर्मा को भाग लेना है । इनके अलावा ग्वालियर के सांसद शेजवलकर की मौजूदगी रहेगी ।
इस सूची से भाजपा के अनेक बड़े नेता और पूर्व मंत्रियो को दर किनार किया गया है । संभाग से पूर्व मंत्री माया सिंह, जयभान सिंह पवैया, अनूप मिश्रा ,नारायण सिंह कुशवाह,लाल सिंह आर्य और रुस्तम सिंह सहित अनेक बड़े नेताओं का नाम उस सूची में शामिल नही है जिनको सम्मानजनक तरीके से मंच पर मौजूद रहना है ।
इस बात का पता चलने पर वे और उनके समर्थक खासे उपेक्षित और नाराज है । भाजपा के ज्यादातर बड़े नेता पार्टी में दी जा रही अनावश्यक और अत्यधिक तबज्जो से भी नाराज है । माना जा रहा है कि यह लोग सामूहिक रूप से कार्यक्रम के दिन बाहर जाकर पार्टी को अपनी उपेक्षा और नाराजी का संदेश दे सकते हैं हालांकि इनमे से कोई खुलकर कुछ बोलने को तैयार नहीं है ।
भाजपा नेताओ और कार्यकर्ताओं में उपज रही यह उपेक्षा उप चुनाव में परेशान कर सकती है । हालांकि आयोजन से जुड़े लोगों का कहना है कि नेताओं की इस गलतफहमी को दूर कर लिया जाएगा ।
बॉक्स
भाजपा में अब सिर्फ दो नेता महाराज और शिवराज
लंबे समय तक कांग्रेस में रहे और फिर भाजपा में जाकर वापिस कांग्रेस में लौटने वाले दिवंगत माधव राव सिंधिया के बाल सखा और पीसीसी के उपाध्यक्ष बालेंदु शुक्ला का मानना है कि भाजपा को खड़ा करने वाले नेता अब अपने को असहज और उपेक्षित महसूस कर रहे है । उन्हें इस नए कार्यकाल में उपेक्षित रखा जा रहा है । वे स्वयं कहते है कि उनकी पार्टी अब सिर्फ महाराज और शिवराज की पार्टी बनकर रह गयी है और वे ऐसा नही होने देंगे ।
एक रीजनल चेनल से बात करते हुए श्री शुक्ल ने कहाकि भाजपा को अपने कार्यकर्ता और नेताओं की उपेक्षा का खामियाजा उप चुनावों में भुगतना पड़ेगा ।
     श्री शुक्ला ने कहाकि सिंधिया जी छह माह बाद अपने क्षेत्र में आ रहे है वह भी  कोरोना के कारण ज़िंदगी और मौत से जूझ रहे लोगों के कंधे पर सहयोग का आश्वासन देने नही बल्कि अपनी सियासत चमकाने । ऐसे में जब ग्वालियर में कोरोना संक्रमण चरम पर है । हर रोज औसत 75 से सौ लोग संक्रमित हो रहे है ऐसे में हजारो लोगो की भीड़ जुटाना लोगो की जान जोखिम में डालना ही है ।
View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top