फीस वसूली के खिलाफ छात्रों का हंगामा, प्रबंधन मौन

ग्वालियर। जिले के प्रतिष्ठित माधव इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी एंड साइंस के छात्रों ने फीस वसूली के खिलाफ कॉलेज में हंगामा कर दिया. छात्रों ने 2 घंटे तक मेन गेट के बाहर प्रदर्शन किया और किसी को भी अंदर-बाहर नहीं जाने दिया. फीस वसूली के खिलाफ चल रहे इस प्रदर्शन के दौरान प्रबंधन का कोई भी व्यक्ति छात्रों से बातचीत के लिए आगे नहीं आया.
कॉलेज में लॉकडाउन के कारण यहां लगने वाली क्लासेज स्थगित हैं, लेकिन छात्रों को ऑनलाइन लेक्चर दिए जा रहे हैं. छात्रों का कहना है कि वह ट्यूशन फीस देने के लिए तैयार हैं, लेकिन वेलफेयर फीस, लेबोरेटरी फीस सहित अन्य फीस जमा करने के लिए उन पर दबाव बनाया जा रहा है. कोरोना संक्रमण के कारण ये फीस छात्रों से नहीं वसूली जानी चाहिए. इसी को लेकर छात्रों ने कॉलेज के मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन किया और प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
छात्रों का प्रदर्शन मेन रोड पर और कॉलेज के मुख्य द्वार पर चलता रहा. छात्रों का कहना है कि वह इससे पहले जिला प्रशासन को भी अन्य किसी प्रकार की फीस वसूलने के खिलाफ ज्ञापन दे चुके हैं, उन्हें एसडीएम द्वारा फीस नहीं वसूलने का भी आश्वासन दिया गया था, इसके बावजूद कॉलेज प्रबंधन इस पर आमादा है.