भ्रष्टाचार के नये आयाम स्थापित कर रही शिवराज सरकारः सज्जन सिंह वर्मा

भोपाल। प्रदेश के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने मध्यप्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. वर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार रोजाना नई घोषणाएं और भ्रष्टाचार के नए आयाम स्थापित कर रही है. इंदौर-भोपाल प्रायोरिटी कॉरिडोर को लेकर 500 करोड़ हमारे पास हैं, 500 करोड़ में 2 लेन बना सकते हैं क्योंकि भोपाल-इंदौर रोड पहले से 4 लेन है, दो लेन और बनने के बाद सिक्स लेन हो जाएगा, लेकिन शिवराज सरकार पूरा फिर से सिक्स लेन बनाने की तैयारी कर रही है, ताकि बजट बढ़ने पर भ्रष्टाचार किया जा सके.
वहीं सरकारी नौकरी में सिर्फ प्रदेश के युवाओं को ही नौकरी देने के शिवराज सरकार के ऐलान पर सवाल उठाते हुए वर्मा ने कहा कि जैसे 15 लाख का जुमला साबित हुआ था, वैसे सरकारी नौकरी भी जुमला साबित होगी. सरकार ने फैसला सही लिया है, लेकिन ये फैसला कोर्ट में नहीं टिकेगा. ज्योतिरादित्य सिंधिया की एक्टिंग करते हुए सज्जन सिंह ने कहा कि 22 अगस्त को ज्योतिरादित्य सिंधिया चंबल दौरे पर आ रहे हैं. दौरे को लेकर सज्जन सिंह वर्मा ने सिंधिया की एक्टिंग करते हुए उनके भाषण की कॉपी की है.