ग्वालियर। बीती रात गुड़गांव से ग्वालियर आ रही बस को अज्ञात बदमाशों के द्वारा हाईजैक कर लिया गया. बस चालक और उप चालक को उतारकर बदमाश इस बस को लेकर 34 सवारियों के साथ रवाना हो गए. ये बस ग्वालियर की कल्पना एजेंसी की बताई जा रही है, जो गुड़गांव से ग्वालियर के लिए आ रही थी और इसमें लगभग 34 सवारियां बैठी थीं. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने खुद को फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बताया है. इस बात की जानकारी जब उत्तर प्रदेश पुलिस को लगी तो उन्होंने बस की तलाश शुरू कर दी. घटना के ठीक 10 घंटे बाद पुलिस को जानकारी मिली ये बस झांसी पहुंच चुकी है, जिसमें सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं, लेकिन अज्ञात बदमाश क्या फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी थे या उनकी कोई दूसरी मंशा थी.