Now Reading
बस हाईजैक में सनसनीखेज खुलासा, बस मालिक और RTO दलाल के बीच लेनदेन विवाद में हुई हाईजैकिंग

बस हाईजैक में सनसनीखेज खुलासा, बस मालिक और RTO दलाल के बीच लेनदेन विवाद में हुई हाईजैकिंग

इटावा/ग्वालियर। आगरा जिले से जिस बस को हाईजैक कर लिया गया था, वह बस इटावा से बरामद हुई है. जानकारी के मुताबिक झांसी में सभी सवार यात्रियों को छोड़ दिया गया था. बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने इस बस को अपने कब्जे में ले लिया था. वहीं सभी 34 यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं. यह बस इटावा जनपद के अंतर्गत थाना बलरई के पास स्थित एक ढाबे के पीछे से बरामद की गई है, जिसे एक शख्स लेकर आया था.

एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि आगरा से कुछ लोग बस लेकर आए थे. पुलिस द्वारा सर्चिंग जारी है. यह बस इटावा जनपद के अंतर्गत थाना बलरई के पास स्थित एक ढाबे के पीछे से बरामद कर ली गई है. इस प्रकरण में जांच चल रही है. अभी लोगों से पूछताछ की जा रही है.

वहीं सूत्रों के हवाले से एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है कि आगरा बस हाईजैक का मास्टरमाइंड प्रदीप गुप्ता है, जो आरटीओ का दलाल बताया जाता है. मार्च 2018 में एसएसपी इटावा रहे वैभव कृष्ण ने दो एआरटीओ के साथ प्रदीप गुप्ता को जेल भेजा था. परिवहन विभाग के फर्जी प्रपत्र तैयार करने का प्रदीप गुप्ता पर आरोप है.

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top