शिवराज सरकार का ऐलान- MP सरकार में नौकरियां सिर्फ एमपी के लोगों के लिए ही होंगी
August 18, 2020

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है कि राज्य की सरकारी नौकरी सिर्फ स्थानीय बच्चों को ही दी जाएगी, इसके लिए राज्य सरकार आवश्यक कदम उठाने वाली है.
भोपाल: मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने घोषणा की है कि एमपी सरकार में नौकरियां केवल एमपी के लोगों के लिए ही होंगी. इसके लिए राज्य सरकार आवश्यक कदम उठाने वाली है.
उन्होंने कहा, “एमपी सरकार ने आज एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है. मध्य प्रदेश की शासकीय नौकरियां अब केवल राज्य के युवाओं को दी जाएंगी इसके लिए हम आवश्यक कानूनी प्रावधान कर रहे हैं. मध्य प्रदेश के संसाधन मध्य प्रदेश के बच्चों के लिए होंगे. इसके लिए हम आवश्यक कानूनी प्रावधान कर रहे हैं.”