Dream-11 बनी IPL की टाइटल स्पॉन्सर, 250 करोड़ में खरीदे अधिकार
August 18, 2020

VIVO को सीजन 13 से हटाए जाने के बाद Dream 11 को इस साल IPL की टाइटल स्पॉन्सरशिप मिली है.
मोबाइल फैंटेसी लीग के लिए हालिया समय में मशहूर हुई ड्रीम इलेवन (Dream-11) ने दिग्गज कंपनियों को पछाड़ते हुए कुछ ही दिन बाद यूएई (UAE) में शुरू होने जा रही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के मुख्य प्रायोजक बनने के अधिकार हासिल कर लिए हैं. ध्यान दिला दें कि चीन की कंपनियों के देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई ने विवो (VIVO) को इस साल आईपीएल से निलंबित कर दिया था और मुख्य प्रायोजक के लिए नए सिरे से निविदाएं जारी की थीं. इसके बाद टाटा एंड संस, ड्रीम 11, बाबा रामदेव की पतांजलि और बाइजू सहित कुल पांच कंपनियां आईपीएल 2020 (IPL 2020) की मुख्य प्रायोजक बनने की होड़ में थीं.