शहीद कोरोना वॉरियर अंसार अहमद के 18 साल के बेटे को 12 दिन में मिली खाकी वर्दी

भोपाल.मध्य प्रदेश (Madhya pradesh) शासन ने एक और कोरोना वॉरियर के बेटे को पुलिस में शामिल कर लिया. राजधानी भोपाल (bhopal) में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक स्व. अंसार अहमद के बेटे को पुलिस विभाग में नियुक्ति दे दी गयी है. अंसार अहमद की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी. उनकी इस शहादत पर सरकार ने उनके बेटे को अनुकंपा नियुक्ति दी.सरकार ने शहीद के बेटे को 12 दिन के अंदर खाकी वर्दी दी है. इससे पहले 15 अगस्त को सरकार ने इंदौर के दिवंगत पुलिस कोरोना वॉरियर देवेन्द्र चंद्रवंशी की पत्नी और उज्जैन के यशवंत पाल की बेटी को अनुकंपा नियुक्ति दी है.
एडीजी भोपाल जोन उपेन्द्र जैन ने कहा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में कर्तव्य निभाते हुए सहा. उप निरीक्षक स्व. अंसार अहमद शहीद हो गए थे. उनके बेटे अदनान मुस्तकीम अहमद को जिला पुलिस बल भोपाल में आरक्षक के पद पर अनुकंपा नियुक्ति दी गई. उन्होंने पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में नियुक्ति पत्र दिया गया. एडीजी ने अदनान को उज्जवल भविष्य के लिए बधाई औऱ शुभकामनाएं दीं.कोरोना संक्रमण की ड्यूटी के दौरान संक्रमित होने पर सहायक उप निरीक्षक स्व. अंसार अहमद को 24 जुलाई को चिरायु हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. वहां इलाज के दौरान पांच अगस्त को उनका निधन हो गया था. स्व. अंसार अहमद पिता का जन्म एक अक्टूबर 1970 को ग्राम शडोरा, जिला अशोकनगर में हुआ था. वो 18 जनवरी 1995 को कॉन्स्टेबल के पद पर जिला पुलिस बल भोपाल में भर्ती हुए थे. स्व. अंसार अहमद के परिवार में उनकी धर्मपत्नि नाज अख्तार, पुत्र अदनान 18 साल, अनस उम्र 14 साल, पुत्री आफरीन उम्र 21 साल, जैनब उम्र 14 साल हैं, जो वर्तमान में दशमेश नगर अशोकागार्डन में रहते हैं.