Now Reading
पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ गांव वालों में दहशत

पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ गांव वालों में दहशत

मनोज जैन।
भिण्ड सुबह-सुबह फूफ थाना क्षेत्र अंतर्गत सांकरी गांव में एक पेड़ पर तेंदुआ चले जाने से गांव में दहशत का माहौल हो गया है।
सुबह 7:00 बजे इंदिरा आवास कॉलोनी स्थित आंगनवाड़ी केंद्र पर कुत्ते के द्वारा मौके जाने पर कोटवार सुरेंद्र सिंह भदोरिया ने देखा की एक तेंदुआ कुत्ते के पीछे भागा और गांव में स्थित शीशम के पेड़ पर चढ़ गया थोड़ी देर में वहां भीड़ घटी हो गई और वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई।
एसडीओ फॉरेस्ट कार्तिक व्यास ने बताया कि तेंदुआ को रेस्क्यू करने की आवश्यकता नहीं है एवं लोगों की भीड़ चढ़ने पर वह आराम से उतर के जंगल में चला जाएगा। तब तक वन विभाग की टीम और पुलिस पहरा देते रहेगी। फॉरेस्ट की टीम मौके से बच्चों को और जानवरों को प्राथमिकता से हटा रही है। एवं तेंदुए के वहां से हटने तक लोगों से घरों के अंदर रहने को कहा है।
वन विभाग के रेंजर सत्येंद्र सिंह सिकरवार उपबंध क्षेत्राधिकारी आरपी गोयल हरीश भदौरिया सुभाष सिंह जितेंद्र कुमार यादव ग्रामवासी दीपेंद्र सिंह भदोरिया जगराम सिंह बलवीर सिंह हरिकिशन शिवराज विद्या राम मौके पर मौजूद थे।
View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top