Now Reading
जबलपुर में रात से भारी बारिश, मौसम विभाग ने जताई तेज बारिश की आशंका

जबलपुर में रात से भारी बारिश, मौसम विभाग ने जताई तेज बारिश की आशंका

जबलपुर । मौसम विभाग के भारी बारिश अलर्ट की घोषणा के बाद रविवार को रात 11 बजे के बाद जबलपुर शहर में तेज बारिश शरू हो गई। गरज-चमक के साथ शुरू हुई तेज बारिश से थोड़ी देर में ही शहर तरबतर हो गया। शहर के अधिकांश क्षेत्रों में जलभराव हो गया। इससे लोगों की नींद हराम हो गई। निचले हिस्सों वाली कॉलोनियों के लोग घरों से पानी निकालने में जुट गए। वहीं बारिश का दौर जारी रहा। मौसम विभाग ने सोमवार को जिले में भारी बारिश के अलर्ट जारी किया है। वहीं संभाग के मंडला, बालाघाट, डिंडौरी में अति भारी बारिश व छिंदवाड़ा में भारी बारिश की संभावना है।

झारखंड में बना कम दबाव का क्षेत्र

वर्तमान में कम दबाव का क्षेत्र दक्षिण झारखंड के ऊपर बना हुआ है। यह चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका है।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top