Now Reading
महिला का आरोप, बिना सैंपल लिए मुझे बता दिया कोरोना पॉजिटिव

महिला का आरोप, बिना सैंपल लिए मुझे बता दिया कोरोना पॉजिटिव

कटनी इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रहे एक वीडियो में कटनी स्वास्थ्य विभाग का खूब मजाक बना रहा है, इसमें बहोरीबंद निवासी एक कोरोना पॉजिटिव महिला यह कह रही है कि उसका सैंपल ही नहीं लिया गया और उसको पॉजिटिव घोषित कर दिया गया। महिला ने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए खुद को जबरन क्वारंटाइन किए जाने का आरोप लगाया है।

मामले में स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर समीर सिंघई ने बताया की महिला झूठ भी बोल सकती है, इसलिए उसकी दोबारा सेंपलिंग कराई जा रही है। वहां पर एक ही नाम की दो महिलाएं थी हो सकता है नाम बदल गए हो। लेकिन वहां की आशा कार्यकर्ता व टेक्नीशियन काफी पुराने और अनुभवी हैं। इसलिए इस बात की आशंका कम है। फिर भी स्वास्थ्य विभाग पूरी शिद्दत के साथ मामले की जांच कर रहा है, मामले में जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top