Now Reading
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के छोटे भाई का 71 साल की उम्र में निधन

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के छोटे भाई का 71 साल की उम्र में निधन

वॉशिंगटन:  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प  (Donald Trump) के छोटे भाई रॉबर्ट ट्रम्प (Robert Trump) का निधन हो गया. 71 साल की उम्र में उन्होंने न्यूयॉर्क के अस्पताल में अंतिम सांस ली. डोनाल्ड ट्रम्प ने खुद यह जानकारी दी है.  CNN की रिपोर्ट  के अनुसार, रॉबर्ट ट्रम्प को शनिवार को न्यूयॉर्क में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.    व्हाइट हाउस के हवाले से यह जानकारी मिली थी. वह पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे. हालांकि अभी तक उनकी मौत के कारणों को लेकर अस्पताल प्रशासन की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है.

भाई के निधन पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, ‘भारी मन से साझा कर रहा हूं कि मेरे शानदार भाई रॉबर्ट का आज रात निधन हो गया. वो सिर्फ मेरे भाई नहीं थे, वो मेरे सबसे अच्छे दोस्त भी थे. उनकी बहुत याद आएगी, लेकिन हम फिर से मिलेंगे. उनकी यादें हमेशा मेरे दिल में रहेंगी. रॉबर्ट, मैं तुमसे प्यार करता हूं. ईश्वर तुम्हारी आत्मा को शांति दें.’

बताया जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रम्प अपने भाई के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. हालांकि उनके इसमें आने के प्लान को लेकर कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है. ट्रम्प की बेटी इवांका ट्रम्प (Ivanka Trump) ने कुछ देर पहले ट्वीट किया, ‘अंकल रॉबर्ट, हम आपसे प्यार करते हैं. आप हमेशा हमारे दिलों और प्रार्थनाओं में रहोगे.’

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top