इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर सहित सभी शहरों में आज टोटल लॉकडाउन
August 16, 2020

मध्य प्रदेश में अनलॉक 3 में सभी बाजार खोलने के बाद कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए रविवार के दिन का टोटल लॉकडाउन जारी है। आज इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर सहित प्रदेश के सभी शहरों में टोटल लॉकडाउन है, इस दौरान केवल इमरजेंसी सुविधाएं ही उपलब्ध रहेंगी और बाजार व दुकानें बंद रहेंगे।
जबलपुर में शनिवार रात से लगा लॉकडाउन
जबलपुर जिले में शनिवार रात 10 बजे से लॉकडाउन लगाया गया है, जो सोमवार सुबह 5 बजे तक रहेगा।
बेवजह बाहर घूमने पर रोक।
– जनरल स्टोर्स, किराना, राशन, फल-सब्जी की दुकानें, बैंक, निजी संस्थान।
– दो-पहिया, चार पहिया वाहन, सिटी बस, कैब, टैक्सी, ऑटो, ई-रिक्शा।
इन्हें रहेगी छूट
– हेल्थ इमरजेंसी के वाहन आ-जा सकेंगे।
– बैंक, एटीएम खुले रहेंगे।