उपचुनाव की तैयारियों में जुटे CM शिवराज और वीडी शर्मा, कार्यकर्ताओं से लिया फीडबैक
August 16, 2020

भोपाल। कोरोना वायरस से जंग जीतने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा फिर से चुनावी रणनीति बनाने में जुट गए हैं. उप चुनाव की तैयारियों को लेकर वीडी शर्मा और शिवराज सिंह चौहान ने कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया.
आज 2 सेशन में 10 सीटों पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कार्यकर्ताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मंथन कर रहे हैं. पहली बैठक सुबह 11 बजे के बाद शुरू हुई इसमें 5 सीटें शामिल थीं. मेहगांव, गोहद, ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व और डबरा यहां के कार्यकर्ताओं से दोनों नेताओं ने जमीनी स्तर पर पार्टी की क्या स्थिति है उसका फीडबैक लिया. दूसरा सेशन शाम 4 बजे होगा इसमें भी 5 सीटों पर कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया जाएगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और वीडी शर्मा के कोरोना पॉजिटिव आने बाद से बीजेपी की उपचुनाव की तैयारियां पूरी तरह से थम गई थीं. अब जब दोनों कोरोना को मात देकर ठीक हो गए हैं तो अब एक बार दोनों नेता पार्टी को जीत दिलाने के लिए रणनीति बना रहे हैं. वहीं कोरोना के बहाने उपचुनाव टालने के सलाव पर सीएम शिवराज ने कहा कि चुनाव कोई बीजेपी नहीं कराती है, चुनाव आयोग जब भी चुनाव कराएगा हम तैयार हैं.