बेंगलुरु मामले में हो सकती है साजिश, कर्नाटक सरकार कराए जांचः कैलाश विजयवर्गीय

इंदौर। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बीजेपी कार्यालय में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने झंडा वंदन किया. इस दौरान मीडिया से चर्चा में कहा कि बेंगलुरु में हुई शाजिश हो सकती है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक सरकार को चाहिए की इस मामले पर जांच कराए और मामले का खुलासा करे. उन्होंने कहा मात्र सोशल मीडिया से इतनी बड़ी हिंसा का होना शक पैदा करता है.
उपचुनाव की तैयारियों को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कोरोना के मद्देनजर मैन टू मैन संपर्क करना पड़ेगा. उन्होंने कहा चुनाव की प्रक्रिया होती है और इस प्रक्रिया में लिए कार्यकर्ता लगे हुए हैं और पार्टी का हर कार्यकर्ता चुनाव के लिए तैयार है.
कोरोना को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार पर निशाना साधते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कोरोना और तूफान पर भी ममता सरकार कुछ नहीं कर पाई. पश्चिम बंगाल में कोरोना से कम लोग डर से ज्यादा मर रहे हैं. इस पूरे मामले में पश्चिम बंगाल की सरकार पूरी तरह फेल है.