Now Reading
हमारे गांव का स्कूल चोरी हो गया , एफआइआर दर्ज कर लो साहब

हमारे गांव का स्कूल चोरी हो गया , एफआइआर दर्ज कर लो साहब

बड़वानी । बड़वानी जिले के ग्राम लिंबी के ग्रामीणों ने गुरुवार को कलेक्टर, एसपी और पाटी थाने के नाम आवेदन सौंपकर गुहार लगाई है कि हमारे गांव का स्कूल चोरी हो गया है, एफआइआर दर्ज कर लो साहब। आवेदन में कहा गया है कि गांव के पुराने प्राथमिक स्कूल भवन के पतरे, दरवाजे और खिड़कियां बड़वानी का जाकिर नाम का व्यक्ति निकाल ले गया है। इस संबंध में कार्रवाई की जाए।

जिला मुख्यालय पहुंचे ग्राम लिंबी के नागरिकों मंसाराम सस्ते, किरता जमरे, भूरसिंग नरगावे, वालसिंग सस्ते आदि ने आवेदन सौंपने के बाद बताया कि जाकिर से जब पूछा गया कि स्कूल का सामान क्यों ले जा रहे हो तो उसका कहना था कि यहां नया स्कूल भवन बनने वाला है, इसलिए पुराना भवन तोड़ा जाएगा।

उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग में पूछताछ करने पर पता चला कि गांव में कोई भवन निर्माण का काम स्वीकृत नहीं हुआ है।मामले में जिला शिक्षा केंद्र समन्वयक (डीपीसी) संजय तोमर ने बताया कि जांच के बाद ही कु छ कहा जा सकेगा।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top