जन्माष्टमी पर सूने कृष्ण मंदिर, सुबह अभिषेक के बाद हुआ विशेष श्रृंगार, श्रद्धालुओं को ऑनलाइन दर्शन

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्साह से मनाई जा रही है। कोरोना संक्रमण के चलते लोग जन्मोत्सव अपने-अपने घरों में मना रहे हैं। ऐसा पहली बार होगा, जब मंदिरों में पूजा-आरती के समय श्रद्धालु सोशल मीडिया पर ऑनलाइन रहकर भगवान के दर्शन करेंगे। सीमित संख्या में पुजारी व पंडित ही भगवान का अभिषेक, पूजा करेंगे। रात 12 बजे जन्मोत्सव आरती होगी और इसके साथ जयकारों व बधाई गीत गूंजने लगेंगे। माखन-मिश्री व पंजीरी का प्रसाद बांटा जाएगा।
मंगलवार रात अष्टमी तिथि प्रारंभ होने पर स्मार्त व शैव संप्रदाय के लोगों ने भगवान का जन्मोत्सव मनाया। वहीं आज कई परिवारों में दोपहर में ही जन्मोत्सव मना लिया जाएगा। ज्योतिषियों का कहना है कि अष्टमी तिथि सुबह 11 बजे तक ही है।पूरे प्रदेश में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस बार कोरोना संक्रमण के चलते लोग घरों में पर्व को मनाएंगे। महामारी के चलते ऐसा पहली बार होगा, जब मंदिरों में पूजा-आरती के समय श्रद्धालु सोशल मीडिया पर ऑनलाइन रहकर भगवान के दर्शन करेंगे। सीमित संख्या में पुजारी व पंडित ही भगवान का अभिषेक, पूजा करेंगे। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से रात को लगाए गए कर्फ्यू का पालन करने के निर्देश दिए हैं।