भाई से विवाद के बाद युवक ने कुए में कूदकर दी जान
August 12, 2020

भिंड! उमरी थाना अंतर्गत ग्राम सेंवढ़ा में बुधवार को भाई भाई में हुई आपसी कहासुनी को लेकर एक भाई ने कुएं में लगा दी छलांग। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 40 वर्ष की ग्राम सेवड़ा = अकोड़ा निवासी महेश सिंह भदोरिया पुत्र लखपत सिंह भदौरिया ने अपने ही भाई से किसी बात को लेकर हुई मामूली कहासुनी पर पास ही स्थित कुएं में दौड़कर छलांग लगा दी। आनन-फानन में परिजन कुएं से निकालकर हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित किया। घटना 9:30 बजे की बताई जा रही है। यह सारा घटनाक्रम मृतक के भाई अरविंद भदौरिया ने पुलिस को बताया। पुलिस ने मर्ग क़ायम कर जांच तेज की।