Now Reading
जयारोग्य अस्पताल में कोल्ड OPD और प्लाज्मा थेरेपी की हुई शुरुआत

जयारोग्य अस्पताल में कोल्ड OPD और प्लाज्मा थेरेपी की हुई शुरुआत

ग्वालियर। जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए, कोरोवा वायरस की रोकथाम के और सस्पेक्टेड मरीजों की समय पर जांच के लिए जयारोग्य अस्पताल में कोल्ड OPD की शुरुआत की गई है. यहां सर्दी, खांसी, जुकाम और दूसरे सभी कोरोना के लक्षणों वाले संदिग्ध मरीजों की थर्मल स्क्रीनिंग और जांच की जाएगी. बता दें, इसके पहले कोरोना लक्षण वाले मरीज जयारोग्य समूह के सामान्य OPD में चैकअप करा रहे थे, जिससे कहीं न कहीं आम मरीजों के बीच संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ था.

अस्पताल परिसर में ही कोविड-19 के लक्षणों वाले मरीजों के लिए कोल्ड OPD बनाया गया है. इसके अलावा ग्वालियर में अब प्लाज्मा थेरेपी का काम भी शुरू हो गया है. शहर के ब्लड बैंक में अब प्लाज्मा इकट्ठा किया जाएगा और उसके बाद जरूरतमंद मरीजों को प्लाजमा थेरेपी दी जाएगी.

 

बता दें, जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के 2975 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से फिलहाल 679 कोरोना संक्रमितों का इलाज जारी है. वहीं कोरोना को मात देकर अब तक 2279 लोग अपने घर वापस जा चुके हैं. जबकि 17 लोग कोरोना की चपेट में आने के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं.

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top