Now Reading
हनी ट्रैप मामला: SIT ने कोर्ट को सौंपी 40 हाई प्रोफाइल लोगों की लिस्ट

हनी ट्रैप मामला: SIT ने कोर्ट को सौंपी 40 हाई प्रोफाइल लोगों की लिस्ट

भोपाल। मध्यप्रदेश के हाई प्रोफाइल हनी ट्रैप मामले में सरकारी पक्ष ने मामले की सुनवाई कोर्ट के बंद कमरे में कराने की मांग की है. दरअसल, हाल ही में इस मामले की जांच कर रही SIT ने हाईकोर्ट में एक बंद लिफाफा सौंपा है. बताया जा रहा है कि इस लिफाफे में 40 रसूखदारों के नाम शामिल हैं. जिनमें कुछ नेता, IAS और IPS अफसरों के नाम हैं.

कोर्ट को दिए गए बंद लिफाफे में एक पूर्व मंत्री समेत कुछ नेताओं और कुछ ब्यूरोक्रेट्स समेत 40 नाम शामिल हैं. इसके बाद ही सरकारी पक्ष ने सुनवाई बंद कमरे में करने की मांग की है. अब इस मामले की अगली सुनवाई 13 अगस्त को होने वाली है. हनी ट्रैप मामले में महिला आरोपियों से कनेक्शन वाले रसूखदारों के नाम की जांच SIT की टीम कर रही है.

हाई कोर्ट के दिशा-निर्देशों पर SIT ने इस मामले की जांच की है. इससे पहले मामले में मध्यप्रदेश पुलिस पर रसूखदरों को बचाने का आरोप लगा था. इतना ही नहीं इस मामले में CBI जांच कराने की भी मांग उठी थी. हाल ही में कोर्ट ने मामले की जांच कर रही SIT से स्टेटस रिपोर्ट मांगी थी. साथ ही जांच में सामने आए नामों की सूची भी मांगी गई थी. जिसके बाद SIT ने बंद लिफाफे में 40 से भी ज्यादा रसूखदारों के नामों की फेहरिस्त कोर्ट को सौंपी है.

रिटायरमेंट से पहले SIT चीफ ने 40 हाई प्रोफाइल लोगों की कुंडली सौपीं कोर्ट को

हनी ट्रैप जैसे हाई प्रोफाइल मामले की जांच कर रही SIT के मौजूदा चीफ राजेंद्र कुमार इसी माह की 31 तारीख को रिटायर हो रहे हैं. रिटायरमेंट से पहले उन्होंने एक बंद लिफाफा हाईकोर्ट को सौंपा है. बताया जा रहा है कि इस लिफाफे में उन 40 हाई प्रोफाइल लोगों की पूरी कुंडली है, जिनका हनी ट्रैप मामले की महिला आरोपियों से सीधा कनेक्शन है. SIT चीफ राजेंद्र कुमार 31 अगस्त को रिटायरमेंट हो जाएंगे, ऐसे में नए SIT चीफ की भी तलाश की जा रही है. वहीं राजेंद्र कुमार को एक्सटेंशन भी दिया जा सकता है, लेकिन ये हाईकोर्ट तय करेगा. माना जा रहा है कि इस मामले में होने वाली अगली सुनवाई के बाद कई रसूखदार नेता, IAS और IPS पर गाज गिर सकती है.

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top