Now Reading
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मिले सचिन पायलट

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मिले सचिन पायलट

जयपुर :  राजस्थान की राजनीति में घटनाक्रमों में तेजी से उलटफेर का दौर जारी है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी  से सचिन पायलट  ने मुलाकात की है. पायलट कैंप सूत्र ने बताया कि राहुल गांधी ने हर शिकायत दूर करने का भरोसा दिया है. साथ ही यह भी बताया कि अभी और भी मुलाकात होगी. इस मुलाकात में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी  भी मौजूद हैं.

सोमवार की सुबह से ही राजस्थान में सियासी हलचल तेज है. सूत्रों ने बताया था कि सचिन पायलट और अन्य बागी विधायक कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के साथ मुलाकात करने वाले हैं.

कहा जा रहा है कि इस मुलाकात में उन कड़वाहटों को मिटाने की कोशिश की जाएगी जिसकी वजह से गहलोत सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे थे. पिछले दिनों एनसीआर में किसी स्थल पर प्रियंका गांधी और सचिन पायलट के बीच मुलाकात हुई थी. जिसके बाद यह तय हो पाया है. प्रियंका और सचिन की मुलाकात के बाद कई स्तरों पर बातचीत भी हो चुकी है.

यह ताजा घटनाक्रम राजस्थान विधानसभा सत्र बुलाए जाने के पांच दिन पहले हुआ है. जहां अशोक गहलोत अपना बहुमत साबित करने का दावा कर रहे हैं. उन्होंने अपने विरोधियों पर बीजेपी के साथ मिलकर सरकार गिराने के प्रयास का आरोप लगाया था.

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top