लॉकडाउन के दौरान होटल में चल रही थी पार्टी, 50 लोगों को लाए थाने
August 10, 2020

सन्त हिरदाराम नगर। टोटल लॉकडाउन के दौरान होटल में पार्टी चल रही थी । सूचना पर पुलिस पहुंची और पार्टी कर रहे लोगों को पुलिस थाने लेकर आई । इन सब लोगों को बैरागढ़ पुलिस जुलूस निकालकर थाने लाई ।
जानकारी के अनुसार टी वार्ड स्थित अकड़ बकड रेस्टोरेंट में पार्टी चल रही थी। इसके बाद बैरागढ़ पुलिस ने छापेमार कार्रवाई कीा बताया जाता है कि होटल में करीब 50 लोग पार्टी कर रहे थे।
होटल संचालक खुले तौर पर शहर में लॉकडाउन उल्लंघन कर रहे थे । इसके बाद पुलिस सभी लोगों को रस्सी के घेरे में टी वार्ड से थाने तक जुलुस की शक्ल में थाने लाई।
थाना प्रभारी शिवपाल सिंह कुशवाहा के अनुसार लगभग 50 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इन सभी के विरुद्ध लॉकडाउन के उल्लंघन का मामला दर्ज किया जाएगा। पुलिस ने सूची बनाना शुरू कर दी है।