Now Reading
संघ हिटलर पद्धति पर चलता है, इसकी स्थापना झूठ पर हुई- डॉ गोविंद सिंह

संघ हिटलर पद्धति पर चलता है, इसकी स्थापना झूठ पर हुई- डॉ गोविंद सिंह

भोपाल। राजधानी भोपाल में संघ प्रमुख मोहन भागवत के दो दिवसीय दौरे पर पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने जमकर हमला बोला है. पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि संघ की स्थापना केवल असत्य के आधार पर हुई है, संघ जर्मनी की हिटलर शाही पद्धति पर चलता है. उन्होंने कहा कि संग्रह कहा था कि यह सिर्फ एक सांस्कृतिक संगठन है, लेकिन संघ प्रमुख मंत्रियों की क्लास भी लेते हैं और उन्हें निर्देश भी देते हैं, सरकार की चाबी मोहन भागवत के हाथों में है. पूरी तरह से इस देश में प्रजातंत्र को समाप्त करने की संघ और भारतीय जनता पार्टी की है.

उन्होंने कहा कि संघ ने हर विभाग में अपने एक आदमी को भेजकर विचारधारा बनाने का प्रयास किया है. साथ ही जिनसे संघ का वैचारिक मतभेद है. उन पर झूठे मुकदमे लगवाए जा रहे हैं और लोगों को परेशान किया जा रहा है. इतना ही नहीं गोविंद सिंह ने कहा कि संघ प्रमुख मोहन भागवत मंत्रियों की भी जमकर क्लास लेते हैं.

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top