कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा
August 9, 2020

दो रोज पहले सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में कराया था भर्ती
देर रात इलाज के दौरान तोड़ा दम, लापरवाही का लगाया आरोप
ग्वालियर। ग्वालियर के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत के बाद यहां परिजनों ने सुबह हंगामा कर दिया परिजनों का आरोप है कि मरीज की शाम को हालत ठीक थी लेकिन रात में अचानक उसकी मौत कैसे हो गई। हंगामे की सूचना मिलते ही यहां बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया इसके साथ ही जीएच हॉस्पिटल प्रबंधन से जुड़े लोग भी यहां मौके पर पहुंच गए और स्थिति को संभाला मृतक राधा कृष्ण पुनियानी समाधिया कॉलोनी के रहने वाले थे और दो रोज पूर्व सर्दी जुखाम एवं गले में दर्द की शिकायत पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
इन्होंने कहा,,,,
दो रोज पूर्व मरीज को कोरोना पॉजिटिव आने पर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां देर रात उसकी मौत हुई है परिजनों के आरोप निराधार हैं।
जे एस सिकरवार, अधीक्षक, जे ए एच