देर रात जिला अस्पताल से भागा कोरोना पॉजीटीव मरीज, एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ाया
August 9, 2020

हाथो में ब्लेड रखकर स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को मारने की दी धमकी
राजगढ़
मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के जिला अस्पताल से देर रात को एक कोरोना पॉजीटीव मरीज के अस्पताल प्रबंधन की आंखों में धूल झोंकर भाग गया जिसका जिला अस्पताल कर्मियों की टीम के द्वारा संक्रमित मरीज़ का पीछा किया गया,और उसे शहर के कुंडकिया नाले के यंहा पीपीई किट पहने स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों ने पकड़ लिया,लेकिन उसके बावजूद भी मरीज़ के द्वारा ,कुंडकिया नाले के यंहा लगभग 1 घन्टे तक खुद को स्वस्थ बताने के साथ वापस ब्यावरा सिविल अस्पताल में पहुंचाने का ड्रामा किया गया,और हाथो में ब्लेड रखकर स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को मारने की धमकियां भी देता रहा। वंही स्वास्थ विभाग कर्मियों के द्वारा संक्रमित मरीज़ को लाख समझाने की कोशिश की गई, लेकिन उसने किसी की भी न सुनी और अपनी जिद पर अड़ा रहा, स्वास्थ कर्मियों के द्वारा कलेक्टर सहित एसडीएम व एसडीओपी को भी पूरे मामले की सूचना दी गई। जिसके बाद भी प्राशासनिक अधिकारियों के द्वारा आधे घंटे तक गंभीर मामले की सुध नही ली गई। वंही 1 घंटा पूर्ण होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने संक्रमित मरीज़ को आश्वस्त किया कि, उसे पुलिस की निगरानी में वापस ब्यावरा ही भेजा जा रहा है, तब कंही जाकर उसने एम्बुलेंस में बैठने की हामी भरी, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल के कोविड केअर सेंटर लाकर आइसोलेशन भर्ती किया गया।
इस दौरान मरीज ने करीब एक घंटे से अधिक समय तक सड़क पर ही बैठकर हंगामा मचाया जिसे कहीं बार स्वास्थ्य विभाग और पुलिस के अधिकारियों ने समझाईश दी जिसके बाद कहीं जाकर मरीज माना।