सुशांत सिंह राजपूत केस में उठा सवाल, बैडरूम का पंखा सीधा कैसे था

सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है। इस बीच, मुंबई पुलिस की जांच पर नए सवाल उठे हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स सवाल उठा रहे हैं कि सुशांत सिंह के बैडरूम का पंखा सीधा कैसे था। यानी सुशांत सिंह जितने वजन वाला शख्स पंखे से लटकेगा तो पंखा पूरी तरह टेढ़ा हो जाना चाहिए, लेकिन यहां ऐसा नहीं हुआ। पुलिस ने इस तरफ जांच नहीं की। वहीं पता चलता है कि सुशांत सिंह अपने खाते से हो रहे बेतहाशा खर्च को लेकर भी चिंतित थे। इस बारे में उन्होंने गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Riya Chakraborty) से कहा था कि खर्च कम किया जाए।
Sushant Singh Rajput की आत्महत्या के मामले की जांच के दौरान पटना पुलिस ने कम समय में ही अहम सुबूत जुटा लिए थे। रिया चक्रवर्ती ने 8 जून के बाद Sushant Singh Rajput का नंबर ब्लॉक कर दिया था, लेकिन वह सिद्धार्थ पिठानी के संपर्क में थी। वह सिद्धार्थ से फोन कॉल की बजाय व्हाट्सऐप कॉल कर बातचीत करती थी। इसको लेकर पुलिस का शक गहरा रहा है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, Riya Chakraborty की कॉल डिटेल में कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। रिया सुशांत सिंह से ज्यादा उनके स्टाफ से बात करती थी। दूर बैठकर सुशांत के बारे में भी जानकारी लेती रहती थी। पिछले एक साल में Riya Chakraborty ने सिद्धार्थ को 101 बार कॉल किया, जबकि स्टाफ श्रुति से 800 बार से अधिक बातचीत की। सुशांत के एक स्टाफ को Riya Chakraborty ने 502 बार कॉल किया। जबकि सुशांत को एक साल में Riya Chakraborty ने महज 142 बार कॉल की।
अंदाजा लगाया जा सकता है कि Riya Chakraborty सुशांत पर कड़ी नजर रख रही थी। जिस स्टाफ को Riya Chakraborty कॉल करती थी, उसको काम भी उसने ही दिलाया था। Riya Chakraborty ने इस दौरान अपनी मां को भी 537 बार कॉल किया। अपने भाई सोविक चक्रवर्ती को 800 बार और पिता को 1100 से अधिक बार कॉल किया। एक फिल्म डायरेक्टर से भी 300 से अधिक बार बात की थी। फिल्म निर्माता महेश भट्ट से भी कई बार Riya Chakraborty की लंबी बातचीत हुई।