भोपाल। राजधानी भोपाल में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण पर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस का कहना है कि भोपाल में कोरोना संक्रमण की दर पांच प्रतिशत से ऊपर पहुंच गई है. डब्ल्यूएचओ के अनुसार ये अलार्मिंग स्टेज है. इन परिस्थितियों में भी लोगों को न तो अस्पतालों में इलाज मिल रहा है और न ही क्वारेंटाइन सेंटर की व्यवस्थाओं में सुधार किया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ गृह मंत्री ने कह दिया है कि सरकार जो कर सकती थी, वह कर चुकी है. अब जनता अपने आप को संभाले. इसलिए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.