Now Reading
रांची एयरपोर्ट पर एयर एशिया के विमान से पक्षी टकराया, फ्लाइट रोकी गई, सभी यात्री सुरक्षित

रांची एयरपोर्ट पर एयर एशिया के विमान से पक्षी टकराया, फ्लाइट रोकी गई, सभी यात्री सुरक्षित

नई दिल्ली:  रांची से मुंबई के लिए शनिवार को एयर एशिया के एक विमान के उड़ान भरने के दौरान एक पक्षी के उससे टकरा जाने पर उड़ान रोक दी गई. एयरलाइन के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. सभी यात्री सुरक्षित हैं.

गौरतलब है कि यह घटना केरल के कोझिकोड हवाईअड्डे पर शुक्रवार को एअर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान के रनवे से फिसल कर 35 फीट गहरी खाई में गिर जाने और उसके दो टुकड़े हो जाने के एक दिन बाद हुई. दुबई से आई उड़ान में 190 लोग सवार थे, जिनमें 18 लोगों की मौत हो गई.

रांची की घटना के बारे में एयर एशिया के प्रवक्ता ने बताया, ‘‘ कंपनी के विमान वीटी-एचकेजी का परिचालन रांची से मुंबई के लिए उड़ान संख्या आई5-632 के तौर पर किया जा रहा था. आज, आठ अगस्त 2020 को उड़ान भरने के निर्धारित समय पूर्वाह्न 11 बज कर 50 मिनट के समय एक पक्षी इससे टकरा गया.’’

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पायलट ने उड़ान भरने की प्रक्रिया रोक दी और मौजूदा समय में विमान का निरीक्षण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि विमान को परिचालित करने की अनुमति मिलते ही इसके अपने गंतव्य के लिए उड़ान भरने का कार्यक्रम है.

प्रवक्ता ने कहा,‘‘एयर एशिया इंडिया अपने अतिथियों और चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा को प्राथमिकता देती है और उड़ान में देरी से हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त करती है.’’

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top