Now Reading
प्रशासन पर कोरोना का खतरा मंडराया, एसडीएम सोहागपुर की रिपोर्ट पॉजिटिव

प्रशासन पर कोरोना का खतरा मंडराया, एसडीएम सोहागपुर की रिपोर्ट पॉजिटिव

शहडोल ।जिले में बड़े पुलिस अधिकारियों के बाद अब एसडीएम की रिपोर्ट भी पॉजीटीव आई है। इसके साथ ही पूरे प्रशासन पर कोरोना का खतरा मंडराने लगा है। डीएसपी के संपर्क में आये जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के कई अधिकारी और कर्मचारियों ने अपनी कोरोना जांच कराई है। एसडीएम और तहसीलदार सहित कई अधिकारी अपने घर मे ही एकांत में चले गए थे। आज एसडीएम की रिपोर्ट पॉजीटीव आई है, हालांकि राहत की बात यह रही कि तहसीलदार की रिपोर्ट निगेटिव रही। डीएसपी के संपर्क में कई अधिकारी, पत्रकार और आम नागरिक आये हैं। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 101 से अधिक हो गयी है। करीब 59 लोग स्वस्थ हो चुके है। एक्टिव केस की संख्या 42 हो गयी है।

जबलपुर में नहीं थमा रहा कोरोना का कहर: गुरुवार की रात कुछ और व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है । इनमें पीर जी का बगीचा सदर निवासी 55 वर्षीय महिला, पंसारी मोहल्ला गोरखपुर निवासी 50 और 26 साल की महिला, ईसाई मोहल्ला पिपरिया निवासी 35 वर्षीय पुरुष, सीएसपी गोरखपुर 34 बर्षीय पुरुष, नार्थ सिविल लाइन निवासी 60 वर्षीय महिला और 9 वर्ष का बालक, आधारताल निवासी 68 साल का वृद्ध, घमापुर निवासी 35 वर्षीय पुरूष, नवनिवेश कॉलोनी गंगानगर गढ़ा निवासी 35 वर्षीय पुरुष, आरपीएसएफ बैरक मदनमहल निवासी 32 और 28 वर्ष के पुरुष, एल्गिन हॉस्पिटल कम्पाउंड निवासी 20 वर्षीय युवक, पुलिस क्वार्टर निवासी रविन्द्र नाथ टैगोर वार्ड निवासी 45 वर्षीय पुरुष, स्टेट बैंक कॉलोनी डबल स्टोरी निवासी 31 वर्षीय पुरुष, बदरा मोहल्ला गढ़ा निवासी 63 वर्षीय महिला और फूटाताल चौक निवासी 60 वर्षीय महिला को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है ।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top