Now Reading
लक्ष्मण सिंह की कांग्रेस को सलाह, रामभक्ति दिखाने से हमारा नुकसान, BSP का फायदा

लक्ष्मण सिंह की कांग्रेस को सलाह, रामभक्ति दिखाने से हमारा नुकसान, BSP का फायदा

भोपाल। मध्य प्रदेश में कांग्रेस लगातार सॉफ्ट हिंदुत्व का संदेश देने में जुटी है. कमलनाथ ने राम मंदिर के शिलान्यास के दौरान हनुमान चालीसा का पाठ कराया. वहीं जिन 27 विधानसभा में उपचुनाव होना है, वहां पर कांग्रेस बीजेपी की राजनीतिक गंदगी साफ करने के नाम पर शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाने जा रही है. जिसमें मतदाताओं के घर-घर जाकर गंगाजल वितरित किया जाएगा. लेकिन कांग्रेस के इस अभियान पर पार्टी के विधायक लक्ष्मण सिंह ने सवाल खड़े किए है.

लक्ष्मण सिंह ने कहा कि रामभक्ति दिखाने और शुद्धीकरण जैसे अभियान से कांग्रेस पार्टी को नुकसान होगा. जबकि कांग्रेस के इन अभियानों से बहुजन समाज पार्टी को फायदा मिलेगा. इसलिए वह कमलनाथजी को सलाह देना चाहते है कि इस तरह के किसी भी अभियान से पार्टी को बचना चाहिए. क्योंकि यह सभी अभियान कांग्रेस की बजाए दूसरों को फायदा पहुंचाएगे.

विकास के मुद्दों पर काम करे कांग्रेस

कांग्रेस विधायक ने कहा कि कांग्रेस को विकास के मुद्दों पर काम करना चाहिए. अगर कांग्रेस धार्मिक मुद्दों को लेकर शुद्धिकरण और जय श्री राम जैसे मुद्दे उठाती है तो पार्टी का वोट नहीं बढ़ेगा. बल्कि इसका फायदा बसपा होगा, यानि हम खुद का नुकसान करके बसपा का फायदा करेंगे. हमें उन मुद्दों पर चर्चा करनी चाहिए, जो जनता से जुड़े हो. जैसे दलबदल और विकास का मुद्दा उपचुनाव में एक अहम मुद्दा होगा। इन मुद्दों को उठाने पर कांग्रेस के पक्ष में परिणाम भी अच्छे आएंगे. क्योंकि धार्मिक मुद्दों से कांग्रेस को कोई फायदा नहीं होने वाला.

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top