Now Reading
ठगों ने ग्वालियर के दो पुलिस टीआई की फेसबुक आईडी का बनाया क्लोन

ठगों ने ग्वालियर के दो पुलिस टीआई की फेसबुक आईडी का बनाया क्लोन

ग्वालियर । साइबर ठगों ने शहर के पुरानी छावनी थाना प्रभारी राजीव गुप्ता व थाटीपुर थाना प्रभारी शैलेंद्र भार्गव की फेसबुक आइडी का क्लोन तैयार कर फेसबुक अकाउंट से जुड़े मित्रों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर इस क्लोन आइडी से जोड़ लिया है। इतना ही नहीं ठग अब फेसबुक फ्रेंड को मैसेज भेजकर किसी से 20 हजार रुपये तो किसी से 50 हजार रुपये की मदद मांग रहे हैं। दोनों थाना प्रभारियों ने फेसबुक आइडी का क्लोन बनाने की सूचना साइबर सेल को दे दी है। साइबर सेल की टीम फेसबुक अकाउंट का क्लोन तैयार करने वाली ठगों की गैंग को ट्रेस करने का प्रयास कर रही है।

टीआइ राजीव गुप्ता व शैलेंद्र भार्गव ने साइबर सेल को सूचना दी है कि उनके फेसबुक अकाउंट से फोटो उठाकर फेसबुक अकाउंट का क्लोन ठगों ने बना लिया है। ठगी करने के लिए गैंग ने सबसे पहले उनके फेसबुक अकाउंट में फ्रेंड रिक्वेस्ट को कॉपी कर फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार कर लिया है। अब उनके फेसबुक फ्रेंडों को मैसेज भेजकर बताया जा रहा है कि वह मुसीबत में हैं इसलिए पैसों की आवश्यकता है। किसी से 10 हजार तो किसी से 50 हजार रुपयों की मांग की जा रही है। उन्होंने अपने सभी दोस्तों को अलर्ट कर दिया है। राजीव गुप्ता व शैलेंद्र भार्गव ने बताया कि अब तक तो कोई दोस्त इन ठगों का शिकार नहीं हुआ है।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top