मंदिरों में सुबह से गूंजी संगीतमय रामधुन, जय श्री राम के जयकारों से भक्तिमय हुआ माहौल
August 5, 2020

ग्वालियर।करीब 3 दशक से हिंदुओं की आस्था का केंद्र बिंदु रहे अयोध्या में राम मंदिर के भूमिपूजन के साथ शहर का नज़ारा भक्तिमय हो गया है। कोरोना वायरस के कारण भले ही इन ऐतिहासिक पलों को लाखों श्रद्धालु चाहते हुए भी प्रत्यक्ष अपनी आंखों से नहीं देख पा रहे हैं लेकिन देश के कोने-कोने में राम मंदिर निर्माण के लिए उत्सव मनाया जा रहा है। ग्वालियर में भी राम भक्त इस क्षण का इंतजार कर रहे थे जब मंदिर की आधारशिला रखी जा रही है ऐसे में इस खुशी को साझा करने के लिए शहर के विभिन्ना मंदिरों में सुबह से ही श्रीराम, जय राम, जय जय राम की संगीतमय धुन गूंजने लगी है। वहीं शाम को मंदिरों में सैकड़ों दीये जलाए जाएंगे। साथ ही घर-घर में घी के दीये (दीपक) जलाए जाएंगे। अचलेश्वर मंदिर, राम जानकी मंदिर समेत शहर के तमाम मंदिरों में आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है।
अचलेश्वर मंदिर में मंदिर परिसर स्थित राम दरबार पर आकर्षक सजावट व लाइटिंग हो गई है। अयोध्या में राम मंदिर भूमिपूजन के उपलक्ष्य में बुधवार को पूरा मंदिर फूलों से सजाया गया है। मंदिर में 151 घी के दीये जलाए जाएंगे। राम धुन का आयोजन सुबह 11 बजे से देर रात तक जारी रहेगा। कोरोना के चलते मंदिर में शारीरिक दूरी का पालन कर मंडली के 5 लोगों को ही बैठने की व्यवस्था की गई।
श्रीराम जानकी मंदिर, फालका बाजार में भी राम मंदिर भूमिपूजन के उपलक्ष्य में ग्वालियर में भी दीपक जलाकर उत्सव मनाया जाएगा। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे अपने घर पर ही दीपक जलाएं, क्योंकि कोरोना वायरस को देखते हुए श्रद्धालुओं का मंदिर में प्रवेश निषेध रहेगा। मंदिर पर आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है।