कोरोना ने ग्वालियर अंचल के भी एक पत्रकार की जान ली
August 4, 2020

वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र वशिष्ठ की कोरोना ने ली जान
शिवपुरी । अंचल के वरिष्ठ पत्रकार और नेक और अपनी सादगी के लिए पहचाने जाने वाले वीरेन्द्र वशिष्ठ की आज कोरोना संक्रमण के के चलते दुःखद मौत हो गई ।
दैनिक भास्कर और स्वदेश अखबारो से जुड़कर देश और प्रदेश में अपनी पहचान बनाने वाले श्री वशिष्ठ रिटायरमेंट के बाद भी एक पाक्षिक अखबार के जरिये पत्रकारिता से जीवंत संपर्क बनाए हुए थे । वे कुछ दिनों पहले एक एक एक्सीडेंट में घायल हो गए थे । विगत दिनों उन्हें कोरोना ने संक्रमित किया और आखिरकार जान ले ली । समाज मे उन्हें सम्मान देता था और सरकार ने उन्हें सम्मान निधि भी देनी शुरू की थी ।
उनके निधन से शोक की लहर व्याप्त है । युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे ने अपने शोक संदेश में कहाकि वशिष्ठ जी उनके राजनीति के शुरुवाती दिनों से ही जुड़े थे । उनका निधन समाज की अपूरणीय क्षति है ।