भारी बारिश से मुंबई में डूबे कई इलाके, ट्रेनें थमी, रेड अलर्ट जारी

मानसून भले ही देश के अन्य हिस्सों में इस तरह ना बरसा हो जैसे बरसना चाहिए लेकिन बिहार के अलावा मुंबई में लगातार बारिश के कारण हाल बेहाल हो रहे हैं। आर्थिक राजधानी मुंबई में सोमवार शाम से शुरू हुई बारिश की ने देर रात तूफानी रूप ले लिया और सुबह तक हाल बेहाल हो गए। राजधानी में पिछले 10 घंटों में 230mm बारिश हो चुकी है। इस बारिश से फिलहाल राहत की उम्मीद नहीं है क्योंकि मौसम विभाग ने यहां बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया है। भारी बारिश की वजह से मुंबई के कई निचले इलाकों में कमर तक पानी भर गया है वहीं वेस्टर्न ट्रेक पर लोकल सेवा पूरी तरह से प्रभावित हुई है। बेस्ट बसों का संचालन भी 8 रूट्स पर प्रभावित हुआहै।
भारी बारिश के बाद बीएमसी ने निजी दफ्तरों से अपील की है कि वो आज अपने कर्मचारियों को घर से ही काम करने के निर्देश दें। वहीं कई अन्य दफ्तरों को भी ना खोलने के लिए कहा है। साथ ही समुद्र में हाई टाइड का अलर्ट जारी किया है। अलर्ट में कहा गया है कि दोपहर 12.45 बजे के आसपास 4.51 मीटर ऊंची लहरें ऊठ सकती है इसलिए लोग समुद्र से दूर रहें वहीं निचले इलाकों में रहने वाले भी सावधानी बरतें।
ट्रैक पर पानी भर जाने से लोकल की वेस्टर्न लाइन पूरी तरह से ठप पड़ गई है वहीं कुर्ला और सीएसटी के बीच हार्बर लाइन भी बंद है। इसके अलावा सेंट्रल लाइन की रफ्तार कम है। 8 रूट्स पर बेस्ट बसों को भी डायवर्ट किया गया है।