Now Reading
प्रदेश में दो दिन बाद से झमाझम बारिश के आसार

प्रदेश में दो दिन बाद से झमाझम बारिश के आसार

भोपाल। सूख रही फसलों को पानी के लिए आसमान ताक रहे किसानों के लिए अच्छी खबर है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में सीजन में पहली बार एक कम दबाव का क्षेत्र बनने जा रहा है। इसके प्रभाव से 4 अगस्त से प्रदेश में अच्छी बरसात का दौर होने की संभावना है। बारिश का सिलसिला 2-3 दिन तक चलने के आसार हैं। उधर शनिवार को सुबह 8ः30 बजे से शाम 5ः30 बजे तक मलाजखंड में 11,रायसेन में 6,सीधी में 5,नौगांव में 3,भोपाल(शहर) में 1,ग्वालियर और होशंगाबाद में 0.6 मिमी. बारिश हुई।

मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि मानसून की द्रोणिका हिमालय की तराई से वापस आकर ग्वालियर से होकर गुजर रही है। इसके अतिरिक्त बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने के संकेत मिले हैं। इन दो सिस्टम से 4 अगस्त से प्रदेश में बरसात की गतिविधियों में तेजी आएगी। बारिश का सिलसिला 2-3 दिन तक चलने की संभावना है।

प्रदेश में शनिवार सुबह 8ः30 बजे तक सीजन की कुल 443.9 मिमी.बरसात हुई है। यह सामान्य(385.7 मिमी.) से 13 फीसद कम है। इसके अतिरिक्त प्रदेश के 17 जिलों में सामान्य से काफी कम बारिश हुई है। इससे खरीफ की फसलें सूखने की कगार पर पहुंच गई हैं। इन जिलों में बालाघाट, मंडला, जबलपुर, नरसिंहपुर, कटनी, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, भिंड,श्योपुर, मंदसोर, धार और अलीराजपुर शामिल हैं।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top