युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस जाँच में जुटी

*मृतिका की इसी महीने 17 अगस्त को होनी थी शादी*
*दबोह के कजियाई मोहल्ले की घटना*
भिंड।दबोह कस्बे के वार्ड क्रमांक 10 कजियाई मौहल्ले में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस सब पीएम के लिए भिजवाया। और मामला जांच में लिया।
घटना शनिवार सुबह की बताई जा रही है। किन्तु पुलिस को सूचना देर शाम मिली ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नं. 10 , कजियाई मोहल्ले में रहने वाली 28 वर्षीय शबाना आजमी पुत्री रियाज उद्दीन उर्फ मुन्ना काजी नामक युवती की संदिग्ध हालात मौत हो गई है। परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची मामला पर जाँच प्रारंभ की है। एफ.एस.एल. अधिकारी संजय सोनी भी मौके पर। दबोह थाना प्रभारी विनोद विनायक करकरे का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही कुछ कहा जा सकता है। अभी मामला संदिग्ध लग रहा है। पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है।