पूर्व मंत्री पीसी शर्मा हुए कोरोना संक्रमित

भोपाल । सत्तारूढ भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी सरकार के कई मंत्री तो पहले से ही कोरोना संक्रमित होकर भोपाल के चिरायु अस्पताल में इलाज करा रहे है अब कांग्रेस नेता भी इसी राह पर चल पड़े है । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व जनसम्पर्क मंत्री पीसी शर्मा भी कोरोना संक्रमित हो गए । इस खबर के बाद ग्वालियर की कांग्रेस में हड़कंप मच गया है । साथ ही मीडिया से जुड़े लोग भी चिंता में डूब गए है।
श्री शर्मा ने अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी खुद ही एक वीडियो संदेश सोशल मीडिया पर शेयर करके दी । उन्होंने इस संदेश में कहा है कि मैंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया वह पॉजिटिव आया है । मैं भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती होकर अपना इलाज शुरू करवा दिया है । श्री शर्मा ने उन सभी लोगो से आग्रह किया है जो उनके संपर्क में आये है कि वे अपने को आइसोलेट कर लें और टेस्ट करवाएं।
ग्वालियर में हड़कंप
हालांकि पीसी शर्मा भोपाल के नेता है लेकिन उनके कोरोना संक्रमित होने का हड़कंप मचा है ग्वालियर में । दरअसल श्री शर्मा ग्वालियर में होने वाले विधानसभा उप चुनावो में ग्वालियर पूर्व क्षेत्र के प्रभारी हैं । वे बीते दो महीने से अपना ज्यादातर समय ग्वालियर में ही बीता रहे हैं । तीन दिन पहले भी वे ग्वालियर में थे । तब वे सिंधी समाज की एक बैठक में गए । सौ से ज्यादा नेताओ और कार्यकर्ताओं से मिले और कांग्रेस दफ्तर में पार्टी के स्लोगन लिखे मास्क जारी किए थे इसमे ग्वालियर की इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के सभी पत्रकार मौजूद थे ।
इस आयोजन में शामिल रहे इंडिया न्यूज के संवाददाता संजय शर्मा दो दिन पहले संक्रमित निकल चुके हैं । अब श्री शर्मा के संक्रमित निकलने के बाद ग्वालियर के कांग्रेस नेताओं के साथ ही मीडिया वालों में भी हड़कंप मच गया है ।