Now Reading
देशभर में मनाया जा रहा ईद का त्योहार, PM Modi ने दी शुभकामनाएं

देशभर में मनाया जा रहा ईद का त्योहार, PM Modi ने दी शुभकामनाएं

Eid Al Adha 2020 को पूरे देश में जोश के साथ मनाया जा रहा है। कोरोना काल के बावजूद मुस्लिम समाज के लोग सुबह से तैयार होकर नमाज अदा करने पहुंचे और उसके बाद एक दूसरे को ईद मुबारक कहा। कुर्बानी के इस त्यौहार को देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा मनाया जाता है। हालांकि, कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण इस साल नमाज के अलावा जानवरों की कुर्बानी को लेकर भी गाइडलाइन्स हैं और लोगों से इन्हीं का पालन करते हुए ईद मनाने की अपील भी की गई है।

ईद के दिन सुबह से ही देशभर में मुस्लिम समाज के लोगों में उत्साह नजर आया। दिल्ली की जामा मस्जिद में बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने एकत्रित होकर ईद की नमाज पढ़ी। हालांकि, इसे लेकर पहले से तैयारियां कर ली गई थीं। कड़ी सुरक्षा के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का भी पालन करवाया जा रहा था।

ईद के इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए ईद की शुभकामनाए देते हुए लिखा कि यह दिन हमें एक सौहार्दपूर्ण समाज बनाने के लिए प्रोरित करे। भाईचारे की भावना और मजबूत हो।

वहीं इस खास मौके पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भी सुबह से अपने घर पर ईद की नमाज पढ़ी। इसके बाद उन्होंने देश के लोगों को ईद की शुभकामनाए दीं और कहा ईद-उल-अजहा की सभी देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। जिस तरह का कोरोना संकट आज पूरी दुनिया के सामने है उसकी वजह से इबादत तो हो रही है लेकिन हिफाजत के साथ और इस इबादत में जुनून और जज़्बे में कमी नहीं है।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top